Read here what America is doing to stop attacks on Indian students.

भारतीय छात्रों पर हमले रोकने के लिए अमेरिका क्या कर रहा पढ़िए यहाँ।

by Sarkari Nirdesh
अमेरिका में भारतीय और भारतीय अमेरिकी छात्रों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीयों और भारतीय अमेरिकी छात्रों पर लगातार हमलों के बीच व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के को-ऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने यह बात कही. किर्बी ने कहा, ‘जाति, लैंगिक आधार, धर्म या फिर किसी भी कारण से हिंसा के लिए कोई तर्क नहीं है.’

इस साल अमेरिका में हिंसा के शिकार हुए चार भारतीयों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके साथ ही किर्बी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बाइडन सरकार मौजूदा स्थिति को ठीक करने और भारतीय मूल के छात्रों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए पूरा खाका तैयार कर चुकी है, जिसे जमीन पर उतारा जाएगा. यूएस में कुल छात्रों में से 25 फीसद भारतीय मूल के.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस बात पर विशेष जोर दिया कि उनकी सरकार विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. नवंबर 2023 की ओपन डोर्स रिपोर्ट के अनुसार, यूएस में कुल छात्रों में से 25 फीसद भारतीय मूल के हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 35 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Related Posts

Leave a Comment