मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के आयोजन के बाद कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते इस परीक्षा की जांच की गई. जांच की प्रक्रिया काफी लंबी चली, जिसमें 7 महीने का समय लगा3. इस दौरान, 64 लोगों से पूछताछ की गई. जांच की रिपोर्ट 70 पन्नों की है.
जांच की रिपोर्ट में पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दी गई. यानी, जांच में यह माना गया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का घोटाला नहीं हुआ है. यह जांच रिपोर्ट मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दी गई है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया ने पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि परीक्षा में भ्रष्टाचार किया गया, इसलिए इसकी जांच न्यायिक आयोग द्वारा किया जाना पर्याप्त नहीं है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.
भूरिया ने सवाल उठाया कि जब जांच रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो चुकी है और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया के आदेश दे दिए गए हैं तो फिर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने में सरकार को दिक्कत क्या है.
Madhya Pradesh Patwari recruitment report released after seven months of investigation
सात महीने चली जांच के बाद मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती रिपोर्ट सामने
previous post