CBSE : CBSE will teach all the primary children of the country their mother tongue and that too in 52 different languages – these are the languages.

देश के सभी प्राइमरी बच्चो को उनकी मातृभाषा सिखाएगा CBSE वो भी 52 भाषाओँ में-ये है भाषाये।

by Sarkari Nirdesh

CBSE की डायरेक्टर ने कहा है कि देश के सभी सीबीएसई स्कूलों में प्राइमरी क्लासेज में मातृभाषा सिखाई जाएगी, यह मातृभाषाएं प्री प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेज के बच्चों को सिखाई जाएगी.

सीबीएसई ने कहा है कि प्राइमरी बच्चों के लिए खास तौर पर तीन से आठ साल तक के बच्चों के लिए प्राइमर सिस्टम लाया जा रहा है जिसमें की सभी प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जो की सीबीएसई से रिलेटेड है उनको उनकी मातृभाषा में पढ़ाई जाएगी,
इस मोहिम को प्राइमर नाम दिया गया है सीबीएसई ने कहा है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क को ध्यान में रखकर इस प्राइमर फ्रेमवर्क को तैयार किया गया है और तैयार किया जा रहा है जिससे की तीन से आठ साल तक के बच्चों के लिए मातृभाषा में सीखना और रीजनल भाषा में सीखना काफी आसान हो जाएगा.

सीबीएसई की डायरेक्टर प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि इस प्राइमर फ्रेमवर्क के लिए एनसीईआरटी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ लैंग्वेज दोनों संस्थाएं मिलकर 52 भाषाओं में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एजुकेशन पदार्थ तैयार करेंगे.

प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए अभी फिलहाल 10 भाषाओं में मैटेरियल्स उपलब्ध है इन भाषाओं में नेपाली, शेरपा, तुलू, बोडो, गारो, खन्नदेशी, किन्नौरी, कूकी, मणिपुरी, भूतिया, . भाषाओं के लिए मैटेरियल्स तैयार हो गए हैं

इस प्राइमर मॉडल से देश भर के बच्चों का फाउंडेशन मजबूत होगा जिससे कि उनको आगे चलकर पढ़ाई करने में आसानी मिलेगी और हमारी मातृभाए हमें आगे चलकर अच्छी नींद दे सकती है इसके लिए इस मुहिम पर काम किया जा रहा है अभी फिलहाल को शामिल किया गया है लेकिन कल 52 भाषाओ पर काम किया जा रहा है.

                                               Read In English

CBSE Director has said that mother tongue will be taught in primary classes in all CBSE schools of the country, these mother tongues will be taught to children of pre-primary and primary classes.

CBSE has said that Primer system is being introduced for primary children, especially for children aged three to eight years, in which all pre-primary and primary school children who are related to CBSE will be taught in their mother tongue. ,
This campaign has been named Primer. CBSE has said that keeping in mind the National Education Policy 2020 and the National Curriculum Framework, this Primer Framework has been prepared and is being prepared so that for children aged three to eight years. It will become much easier to learn in mother tongue and regional language.

CBSE Director Pragya Singh has said that for this primer framework, both NCERT and Indian Institute of Language will together prepare education material for primary school children in 52 languages.

At present, materials are available in 10 languages for primary school children. These languages include Nepali, Sherpa, Tulu, Bodo, Garo, Khannadeshi, Kinnauri, Kuki, Manipuri, Bhutia, . Materials for languages are ready

With this primer model, the foundation of children across the country will be strengthened so that it will become easier for them to study in the future and our mothers can give us good sleep in the future. For this, work is being done on this campaign. Currently, it has been included But tomorrow work is being done on 52 languages.

Related Posts

Leave a Comment