वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने 23 फरवरी 2024 को CSIR SO ASO Answer Key 2024 जारी की है.
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:
CSIR की आधिकारिक वेबसाइट www.csir.res.in पर जाएं.
होमपेज पर दिखाई देने वाले ‘Carrer & Opportunities’ विभाग पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें “Combined Administrative Services Examination – 2023 (CASE)” का लिंक होगा.
नए पेज में “Click on Answer Key for the Section Officer and Assistant Section Officer post in CSIR (CASE)” लिंक पर क्लिक करें.
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें “Through Application Number and Password” और “Through Application Number and Date of Birth” लॉगिन विकल्प होंगे.
CSIR Answer Key सही उत्तर के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगी.
यदि उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में किसी भी उत्तर के खिलाफ आपत्ति उठानी हो, तो वे 24 फरवरी 2024 (10 बजे सुबह) से 28 फरवरी 2024 (5 बजे शाम) तक आपत्ति उठा सकते हैं.